Ads for Indians

रविवार, 15 फ़रवरी 2009

वो तो एक आंचल था
क्यो डाला उस पर
पर्दा ???????
पागल भी था
क्यों दी उसे
कलम ????
स्वप्न था
क्यों दी उसे
जमीन????????
बीज था
क्यों दिया उसे
पानी ????
शराब थी
क्यों दिया
प्याला????????
आप बे ख़बर थे
वो गुलजार हो गया
अब हवा चली तो
खुशबू से क्यों डरते हो ???????

कोई टिप्पणी नहीं: